दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी हाशिम आमला विराट कोहली के सबसे तेज 8000 रन बनाने के रिकॉर्ड को पछाड़ने के बेहद करीब है। आमला दक्षिण-अफ्रीका की टीम से विश्वकप 2019 खेल रहे है और उनकी टीम आज मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी। अगर आमला इस मैच में 90 रन बना लेते है तो वह विराट कोहली को पछाड़कर 8000 रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे।
आमला एक ऐसे बल्लेबाज है जन्होने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन बनाए है और अब उनकी आंख वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने के ऊपर है और वह विश्वकप ओपनर मैच में यह मुकाम हासिल कर सकते है। आमला अगर 8000 रन पूरे कर लेते है तो वह दक्षिण-अफ्रीका के 8000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
भारत के कप्तान विराट कोहली ने यह मुकाम 175 वनडे पारियो में अपने नाम किया था वही आमला ने विराट कोहली के करीब आने के लिए केवल 171 पारिया खेली है। पूर्व दक्षिण-अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, हर्षल गिब्स और जैक्स कैलिस तीन और ऐसे खिलाड़ी है जो इससे पहले 8000 रन बना चुके है।
कैलिस ने दक्षिण-अफ्रीका की टीम से सर्वाधिक रन बनाए है और उन्होने 11,550 रन बनाए है। जबकि डिविलियर्स और गिब्स के नाम 9427 और और 8084 रन है। यही नही, आमला इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले दूसरे दक्षिण-अफ्रीकी खिलाड़ी भी बन सकते है और वह बस 37 रन दूर है। वह कैलिस के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
दक्षिण-अफ्रीका अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत 30 मई (गुरुवार) को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ करेगी और दूसरा मैच 2 जून को बांग्लादेश के खिलाफ ओवल में खेलेगी।
हाशिम आमला का यह दक्षिण-अफ्रीकी टीम से आखिरी विश्वकप हो सकता है। वर्तमान में आमला ने 171 वनडे पारिया खेली है जिसमें उन्होने 7910 रन बनाए है। उन्होने टीम के लिए 57 अर्धशतक और 27 शतक लगाए है।