दक्षिण-अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचो में सबसे तेज 27 शतक मारने के रिकॉर्ड को तोड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ पोर्ट एलिजावेथ में शनिवार को खेले गए मैच में हाशिम अमला ने शतक लगाकर अपने नाम यह रिकॉर्ड किया है। 35 साल के हाशिम अमला ने यह 27 शतक लगाने के लिए 167 इनिंग खेली है, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 169 इनिंग खेली थी। हालांकि हाशिम अमला की नाबाद 108 रन की पारी बेकार गई क्योंकि दक्षिण-अफ्रीकी टीम को पहले मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
कोहली के बाद, भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज के नाम सबसे तेज 27 शतक लगाने का रिकॉर्ड है। तेंदुलकर ने 254 इनिंग खेलकर 27 शतक जड़े थे। कोहली ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए वनडे मैच में पछाड़ा था।
अमला के नाबाद (108 रन) और नए खिलाड़ी वेन डर हसन (93) ने दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की थी। दक्षिण-अफ्रीकी टीम ने अपने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान में 266 रन बनाए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम से ओपनर बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने 101 गेंदो 86 तो वही मोहम्मद हफीज ने 63 गेंदो में नाबाद 71 रन की पारी खेली। पाकिस्तान ने 267 रनो का लक्ष्य पांच गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था।
पोर्ट एलिजाबेथ में पांच विकेट के साथ, पाकिस्तान ने पांच वनडे मैचो की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इससे पहले खेली गई टेस्ट सीरीज दक्षिण-अफ्रीकी टीम ने 3-0 से अपने नाम की थी।
विराट कोहली, जिनके नाम एकदिवसीय करियर में 39 सेंचुरी है, उनकी अगुवाई में भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से पहली द्विपक्षीय सीरीज जीती थी।
भारतीय टीम ने 3वनडे मैचो की सीरीज 2-1 से जीती थी। इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी। जो की ऑस्ट्रेलिया में 71 साल और 11दौरो के बाद भारतीय टीम ने हासिल की थी। टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-1 से बराबरी पर रही थी।