भूतपुर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान और महान बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने यह माना कि भारतीय टीम ने वर्तमान एकदिवसीय श्रंखला में उनकी दुर्गति कर दी है। हाशिम अमला कहते हैं कि, “इस से पहले भी हम कईं बार सिरीज़ हारे हैं मगर इस बार बात कुछ अलग है। जीत हार के सिलसिले में काफी कुछ सीखने को भी मिलता है, पर जो एक बात सबसे ज़्यादा मायने रखती है वह ये है कि हम ने विषम परिस्थितियों का कैसे सामना किया। टीम में नए लड़को को आभो लग रहा होगा कि एकदिवसीय क्रिकेट काफी कठिन है, पर ऐसा सिर्फ इसीलिए है क्योंकि हमने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दिया है।”
सिरीज़ हार चुकी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मर्क्रम के बारे में अमला के विचार कुछ इस प्रकार हैं, “एडेन ने शानदार कप्तानी की है और वो आने वाले समय मे और भी ज़्यादा परिपक्व हो जाएगा!”
आगामी विश्वकप के बारे में अमला का यह मानना है कि, “विश्वकप अब डोर नहीं है और भारत के खिलाफ इस सीरीज का हमें पूरा फायदा उठाना होगा। ऐसा करने पर ही हमें विश्वकप में आगे बढ़ने की जगह मिलेगी।”