Tue. Nov 19th, 2024

    हालैंड में एक अदालत ने इस्लाम के बारे में विवादित विचार व्यक्त करने वाले एक धुर दक्षिणपंथी सांसद की हत्या की साजिश के जुर्म में एक पाकिस्तानी को दस साल कैद की सजा सुनाई है। पाकिस्तानी की पहचान 27 वर्षीय जुनैद आई के रूप में बताई गई है।

    अदालत ने उसे सांसद गीर्ट विल्डर्स की हत्या की साजिश रचने का दोषी करार दिया। विल्डर्स ने इस्लाम में पैगंबर माने जाने वाले मुहम्मद साहब पर कार्टून प्रतियोगिता आयोजित करने का ऐलान किया था, हालांकि बाद में वह इससे पीछे हट गए थे।

    जुनैद को अगस्त 2018 में द हेग के एक ट्रेन स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। उसने फेसबुक पर एक फिल्म पोस्ट की थी जिसमें उसने कहा था कि वह ‘विल्डर्स को नरक में भेजना चाहता है’ और इसके लिए उसने दूसरे लोगों से मदद मांगी थी।

    जुनैद फ्रांस से हालैंड पहुंचा था। अदालत ने उसे ‘आतंकी मकसद के साथ हत्या की योजना बनाने व एक आतंकवादी कृत्य के लिए उकसाने’ का दोषी करार दिया। अदालत ने पाया कि आरोपी ने एक से अधिक बार यह कहा था कि विल्डर्स की मौत एक अच्छी बात होगी। इसके अलावा, वह चाहता था कि ‘वह यह हत्या डच लोकतंत्र के दिल, एक संसदीय भवन में करे।’

    हालांकि, आरोपी ने सुनवाई के दौरान किसी तरह के आतंकवादी उद्देश्य से इनकार किया। उसने खुद को ‘शांतिप्रिय’ बताया और कहा कि वह फ्रांस से हालैंड केवल विल्डर्स की कार्टून प्रतियोगिता का विरोध करने के लिए आया था।

    अदालत ने यह नहीं बताया कि जुनैद ने विल्डर्स को जान से मारने की कौन सी योजना बनाई थी लेकिन पाया कि उसने एक फोन कॉल में कहा था कि ‘उसके पास कुछ खास चीजें हैं जिनके बगैर उसका मिशन पूरा नहीं हो सकेगा।’

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *