Thu. Jan 16th, 2025
    हार्दिक पांड्या

    भारत ने कल बुधवार को अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत की। जहां मैच नंबर-8 में उनका सामना दक्षिण-अफ्रीका के साथ साउथेम्पट्टन में हुआ। टीम से रोहित शर्मा ने नाबाद 122 रन की पारी खेली टीम को एक आसान जीत दर्ज करवाई। हार्दिक पांड्या ने मैच को बाउंड्री के साथ जितवाया जिसके बाद उन्हे ट्विटर पर प्रशंसा मिल रही है।

    मैच की हाइलाइट्स यहां देंखे-

    https://twitter.com/McmohanMohan/status/1136319766732427271

    https://twitter.com/_ImNitya_/status/1136321460547379200

    https://twitter.com/theTARUN_KUMAR/status/1136321325776039937

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण-अफ्रीका की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और कोई भी बल्लेबाज सही से क्रीज पर टिक नही पाया। जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण-अफ्रीका के टॉप आर्डर को अपने गेंदबाजी से ध्वस्त किया और उनके ओपनर बल्लेबाज और हाशिम अमला को ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नही दिया। अमला 6 तो वही डी कॉक 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

    उसके बाद बल्लेबाजी करने आए डू प्लेसिस और वन डेर डुसेन ने स्कोरबोर्ड पर कुछ रन जोड़े लेकिन दोनो बल्लेबाज अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। डू प्लेसिस ने 38 तो वही डुसेन ने 22 रन की पारी खेली थी। चहल ने अफ्रीका के मध्य-क्रम के बल्लेबाजो को ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नही दिया और चार अहम विकेट चटकाए। जिसमें डू प्लेसिस, डुसेन, मिलर और एंडिले का विकेट शामिल था। क्रिस मोरिस ने अफ्रीकी टीम से सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली थी।

    228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन और विराट कोहली के रुप में जल्दी झटका लग गया था। लेकिन सालामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक छोड़ से रन बनाने जारी रखे और एमएस धोनी और केएल राहुल के साथ दो बेहतरीन साझेदारी कर अपना शतक पूरा किया और टीम को जीत भी दर्ज करवाई। रोहित ने 144 गेंदो में 122 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 2 चौके शामिल थे।

    भारत ने 15 गेंद शेष रहते विश्वकप 2019 का अपना पहला मैच जीत लिया। टीम अब अपने अगले मैच में 9 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *