Thu. Dec 19th, 2024
    हार्दिक पांड्या

    मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने खुलासा किया है कि जब भी वह मैच में गेंदबाजी करते वक्त कुछ भी गलत करते है, तो उन्हे उस समय जसप्रीत बुमराह का मार्गदर्शन की जरुरत होती है।

    पांड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा, ” मैच के बाद बुमराह ने मुझे बताया कि आपको एक धीमी यॉर्कर डालने की जरुरत थी औऱ मैंने उनसे मैच में कहा था कि आप मेरे पास आकर मुझे बता सकते हो अगर में कुछ गलत कर रहा होता हू तो या आप मुझसे कुछ और चाहते है, आप आ सकते है।”

    हालांकि, बुमराह ने कहा कि मैं मैच के बीच में अपनी राय रखकर तुम्हे गेंदबाजी करने में भ्रमित नही करने देना चाहता था इसलिए मैं चाहता था कि तुम अपने ढंग से गेंदबाजी करो।

    मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है और इसके लिए श्रेय बुमराह को जाता है, क्योंकि उन्होने मेहमान टीम को सुपर ओवर में 8 रन पर ही रोक दिया था जिससे मुंबई की टीम ने आसानी से हासिल कर दिया था।

    बुमराह ने कहा, ” मेरा ध्यान सुपर ओवर में बस वही करने पर था जो मैं मुख्य मैचो की मुश्किल परिस्थितियों में करने की कोशिश करता हूं, आप वही कर सकते है जिसके लिए आपने प्रयास करते है और चीजो को आसान बनाने की कोशिश करते है और यह चीजे मेरे लिए काम करती है।”

    मुंबई इंडियंस अब 5 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स की मेजबानी करेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *