Tue. Jan 21st, 2025
    हार्दिक पांड्या, विराट कोहली

    भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को विश्वकप के लिए आदर्श गेंदबाजी संयोजन प्राप्त करने के लिए एकदिवसीय मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की उपस्थिति के महत्व पर जोर दिया।

    पांड्या को इस वक्त टीम से निलंबित किया गया है क्योंकि वह एक टीवी चैट शो में महिलाओ पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आए थे। जिसकी वजह से भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच वनडे मैचो की सीरीज में अपना तीसरा तेज गेंदबाज चुनने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। भारत औऱ न्यूज़ीलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच बुधवार को नेपियर में खेला जाएगा।

    नए युवा खिलाड़ी खलील अहमद और मोहम्मद सिराज दोनो को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती दो वनडे मैचो में टीम में जगह दी गई थी और दोनो ही गेंदबाजो ने जमकर रन खाए थे। लेकिन हार्दिक पांड्या के प्रतिस्थापन पर आए विजय शंकर ने मेलबर्न में 6 ओवर कराए थे और वहां उन्होनें बेहतरीन गेंदबाजी की थी।

    जब कप्तान से पूछा गया क्या यह एक आदर्श गेंदबाजी अतिक्रमण है, तो कप्तान ने कहा: ” ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम में होना जरूरी है। अगर आप विश्व में मजबूत टीम देखते है, उनके पास कम से कम दो ऑलराउंडर खिलाड़ी है और किसी-किसी के पास तीन, तो इससे तुम्हे ज्यादा गेंदबाजी के विक्लप मिल जाते है।”

    कोहली के लिए तीसरा गेंदबाज केवल एक विक्लप है क्योंकि, जब एक विशेषज्ञ ऑलराउंडर उपलब्ध नही हैं।

    कोहली ने पहले वनडे मैच से पहले कहा, ” केवल अगर कोई विजय शंकर और हार्दिक की तरह नही खेलता है तो, केवल तीन तेज गेंदबाजो को रखना समझ आता है। क्योंकि अगर कोई ऑलराउंडर सीम के साथ कुछ ओवर चीप कर सकता है तो आपको जरूरी नही है कि तीसरे तेज गेंदबाज को खिलाने की जरूरत जो 140 की स्पीड से गेंद करता हो।”

    कोहली ने बहुत ही सूक्ष्म लेकिन मजबूत तरीके से, हार्दिक की तरफ से उनकी अनउपस्थिति के बारे में अपनी बात रखी।

    कप्तान ने आगे कहा, ” तो क्या यहा मुझे तीन तेज गेंदबाजो का समर्थन करना है एशिया कप, के दौरान और कई जगह ऐसा हुआ है जब हार्दिक उपलब्ध नही थे। हमें उस समय तीन तेज गेंदबाजो के साथ खेलना पडा़ है। जब हर बार, ऑलराउंडर होता है, तब आप नही सोचते है की तीन तेज गेंदबाज होने जरूरी है, जबकि आप उस परिस्थिति में खेलते है जहां स्पिन के विपरीत परस्थितियां होती है।”

    श्रृंखला जीतना महत्वपूर्ण है और, भारतीय कप्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि वह विश्वकप को ध्यान में रखते हुए टीम संयोजन के बारे में सोचते रहेंगें।

    कप्तान ने कहा, ” जीतना हमेशा एक महत्वपूर्ण कारक होता है लेकिन जरूरी चीज जो है हमें इस मंच पर हताश नही होना चाहिए। हमें चेंजिंग रूम में एक अच्छा माहौल रखने की जरूरत है, बस आपको अपनी दिशा में शांति और सामूहिक प्रयास की जरूरत है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *