Fri. Dec 20th, 2024
    हार्दिक पांड्या

    हार्दिक पांड्या आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं और उनके कोच जितेंद्र सिंह को लगता है कि भारत के हरफनमौला खिलाड़ी ने “एक लड़के से आदमी के रुप में” संक्रमण किया है।

    एक लोकप्रिय चैट शो में महिलाओ के ऊपर विवादस्पद टिप्पणी और पीठी की समस्या से उभरने के बाद विश्वकप से पहले हार्दिक पांड्या एक शानदार फॉर्म में चल रहे है।

    जितेंद्र ने कहा, ” छोटे से शब्दो में  कहना चाहूंगा कि हार्दिक एक लड़के से आदमी के रुप में परिपक्व हो गए है।”

    उनके कोच ने आगे कहा, “आप विश्वास नहीं करेंगे कि जिस दिन वह ऑस्ट्रेलिया से वापस आया था, मैंने उसे रात में एक फोन किया था और उससे कहा था कि कल या परसों से हम चीजें (प्रशिक्षण) करना शुरू कर देंगे। कोई नहीं जानता था, लेकिन हम धीरे-धीरे, धीरे-धीरे शुरू हुए। कई चीजों के लिए तैयारी कर रहे थे।”

    हार्दिक और केएल को उनकी ढीली टिप्पणियो के लिए बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज से बीच घर वापस बुला लिया था। उनका अस्थायी निलंबन बीसीसीआई ने रद्द कर दिया था और उसके बाद बीसीसीआई के लोकपाल को उनके ऊपर फैसला करना था।

    हार्दिक के बड़े भाई जो भारत के लिए खेल चुके है, उन्होने भी अपनी कोचिंग कोच जितेंद्र सिंह से ली थी।

    जितेंद्र ने कहा कि हार्दिक को उनके ‘कठिन समय’ के लिए उन्होंने सलाह दी थी,” मैंने उन्हे कहा कि हर रात के बाद एक अगली सुबह होती है।”

    ” जीवन में चीजे होती रहती है, लेकिन हमें एक बेहतर इंसान बनने की जरुरत होती है। जो हो चुका होता है हम उसमें बदलाव नही कर सकते है। लेकिन आगे देखते हुए हम अपने अंदर कई बदलाव ला सकते है। उसने हर चीज को सकारात्मक रूप से लिया और यही मैं कह रहा हूं कि वह एक आदमी बन गया है।”

    हार्दिक को विश्वकप की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है और उनके कोच जितेंद्र सिंह का मानना है कि वर्तमान में चल रही उनकी फॉर्म उन्हे विश्वकप में मदद करेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *