Tue. Nov 5th, 2024
    हार्दिक पांड्या

    कॉफी विद करण में अपनी अभद्र टिप्पणी के बाद हार्दिक पांड्या के लिए हर दिन कोई ना कोई बुरी खबर सामने आ रही है। जिसके बाद अब हार्दिक पांड्या को एक और झटका लगा है। मुंबई में स्थित खार जिमखाना क्लब ने हार्दिक की सदस्यता रद्द की है। तीन साल की मानद सदस्यता हार्दिक पांड्या को अक्टूबर 2018 में दी गई थी। क्लब के महासचिव गौरव कपाड़िया ने बताया की समिति की बैठक के बाद हार्दिक पांड्या की सदस्यता को लेकर फैसला हुआ था।

    कपाड़िया ने बताया कि इस तरह की मानद सदस्यता क्लब द्वारा खिलाड़ियों को दी गई थी। एक अन्य क्लब के अधिकारी ने कहा कि समिति ने इस मुद्दे को उठाकर टिप्पणी की कि खार जिमखाना मुंबई में बेहतर क्लबों में से एक है।

    बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि इन दोनो खिलाड़ियो ने अपनी गलती के लिए मांफी मांगी है। लेकिन गठित समिति फिर भी इनके ऊपर सजा का एलान कर सकती है।

    पांड्या और राहुल, शो कॉफी विद करण ’पर एक उपस्थिति के दौरान, कई महिलाओं के साथ हुकअप और अपने माता-पिता के साथ भी इसके बारे में आकस्मिक होने के बारे में बात करते हुए दिखे थे।

    यही नही हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को इस विवाद के बाद अब तक कई परेशानिया झेलनी पड़ी है। जिसमें सबसे पहले इन दोनो खिलाड़ियो को ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा सीरीज से बाहर किया गया था फिर खबर आई की इन्हे आगामी न्यूजीलैंड टूर से भी बाहर रखा गया है। और सीओए के एक सूत्र से यह खबर भी सामने आई थी की इन दोनो खिलाड़ियो को भारत के मशूहर टी-20 टूर्नामेंट और 2019 विश्वकर से भी बाहर किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस खबर में कोई फैसला सामने नही आया है।

    हार्दिक पांड्या से इससे पहले जिलेट ब्रांड ने भी अपनी प्रयोजन डील वापस ले ली थी। जिसके बाद से ही हार्दिक पांड्या को रोज कोई ना कोई बेकार खबर सुनने को मिल रही है।

    इन दोनो खिलाड़ियो के ऊपर अभी तक गठित समिति ने कोई फैसला नही लिया। इसलिए अभी यह दोनो खिलाड़ी भारत में किसी भी प्रारूप में खेल का हिस्सा नही बन सकते है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *