इन दोनो भाईयो ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से पहले कई मैच साथ खेले है, लेकिन अब हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने बुधवार को वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में एक साथ मिलकर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। यह मैच इन दोनो भाईयो के लिए यादगार नही बन पाया क्योंकि टीम को पहले टी-20 मैच में 80 रनो से हार का सामना करना पड़ा था।
बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचो में अपना पदार्पण नवंबर 2018 में किया था। और आज के मैच से पहले तक उन्होने टीम की तरफ से 6 टी-20 मैच खेले है। लेकिन उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इससे पहले दौरे में साल 2016 में अपना टी-20 पदार्पण किया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में गेंदबाजी करते हुए इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने अपने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट चटकाया। उन्होने मैच के 9वें ओवर में न्यूजीलैंड के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज कॉलिन मनरो का विकेट चटकाया था। जिन्होने 20 गेंदो में 34 रन की पारी खेली थी और अपनी टीम को पहली सफलता हासिल करवायी थी। जबकि उनके भाई हार्दिक ने अपने चार ओवर के स्पेल में 51 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होने डी ग्रैंडहुम (3) और डार्यल मिटचैल (8) का विकेट लिया।
उसके बाद बल्लेबाजी की बाद करे, तो हार्दिक मैच में बल्ले से योगदान देने में सक्षम नही रहे और 4 गेंदो में 4 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। क्रुणाल ने बल्ले से थोड़े रन बनाए और 18 गेंदो में 20 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होने एक चौका और एक छक्का लगाया था। 220 रनो के बड़े लक्ष्य के सामने भारतीय टीम की पूरा बल्लेबाजी क्रम दबाव में दिखा और पूरी टीम 19.2 ओवरो में 139 रन पर ढेर हो गई।
पांड्या बर्दर्स भारत की और से तीसरी भाईयो की जोड़ी थी जो साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे। इनसे पहले मोहिंदर अमरनाथ, सुरिंदर अमरनाथ और युसुफ पठान और इरफान पठान की जोड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच में साथ खेल चुकी है।
जबकि क्रुणाल ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते है तो वही उनके भाई हार्दिक मध्यम-तेज गेंदबाज है। दोनो ही बल्ले से अच्छा कमाल करते है और आईपीएल में उन्होने मुंबई इंडियंस के लिए कई बार कमाल किया है।