भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जो एक मशहूर चैट शो कॉफी विद करण में अभद्र टिप्पणी के दोषी पाए गए थे उसके बाद वह अबतक सुर्खियो में है। हाल ही में प्रशासको की समिति (सीओए) ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले के लिए एक लोकपाल नियुक्त करने के लिए अनुरोध किया है। जहां इस मामले के लिए कई लोगों ने उनकी आलोचना की है तो वही कई लोग उनके समर्थन में आए है। हाल ही में इस मामले में उनके ऊपर प्रतिक्रिया देने वालो में कोई औऱ नही बल्कि स्वरा भास्कर हैं।
अपने ट्विटर हैंडल से स्वरा ने लिखा,” मैं कट्टर नारी वादी हूं, लेकिन वास्तव में??????? क्या अपराध होना कोई अपराध नही है!!! और कोई काम नही हैं क्या हमारे कोर्ट के पास!!??”
I’m a staunch feminist.. but reallllllyyyyyyyyyyy???????? Like realllyyyy???? Being crass is not a crime!!! 🙄🙄🙄🙄 And aur koi kaam nahi hai kya hamaarey courts ke paas!!?? https://t.co/g7TevJOKjE
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 17, 2019
जब से इस एपिसोड को टेलिकास्ट किया गया है, तब से सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं आ रही है, करण जौहर नें इस मामले में अभी तक कोई टिप्पणी नही की है।
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने उनकी महिलाओ पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए प्रतिबंध लगाया है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर होने के बाद इन दोनो खिलाड़ियो की सजा के ऊपर अभी तक कोई फैसला नही आया है। जिससे टीम में इनकी वापसी के लिए और देर हो सकती है। कल सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले की सुनवाई को अगले हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था। जिससे यह साफ नजर आ रहा है कि यह दोनो खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
क्रिकेट ही नही इन दोनो खिलाड़ियो को अपनी इन अभद्र टिप्पणियो के लिए हर जगह से आलोचना सुनने को मिल रही है। मैचो के नुकसान के साथ-साथ कई बड़ी कंपनियो ने हार्दिक पांड्या के साथ किए गए हस्ताक्षर को खत्म कर दिया है। जिसमें से एक मशूहर विज्ञापन कंपनी जिलेट भी एक है। यही ने मुंबई में स्थिति मशूहर खार जिमखाना नें उनसे उनकी मानद सदस्यता रद्द कर दी है।
लोकपाल की नियुक्ति के बाद अब अगले हफ्ते इन दोनो खिलाड़ियो की सजा का एलान होगा, जहां यह पता चलेगा की आने वाले दो बड़े टूर्नामेंट आईपीएल औऱ 2019 विश्वकप में वह भाग लें पाएंगे या नही।