ऑस्ट्रलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या का ना होना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन सकता हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों का पहला मैच खेला जाएगा।
हार्दिक पांड्या इस वक्त निचले हिस्से की कमर इंजरी के कारण टीम से बाहर चल रहैं हैं। सिंतबर में खेली गए एशिया कप में खेलते वक्त वह इंजरी का शिकार हुए थे।
माइक हसी का कहना है कि हार्दिक पांड्या एक बहेतरीन ऑलराउंडर हैं, उनके खेलने का तरीका ऑस्ट्रेलियाई हालात को सूट करता हैं।
माइक हसी का यह भी कहना है कि भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का बहुत अच्छा मौका हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास इस वक्त अपने स्टार खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं हैं, लेकिन ऑस्टेलिया के तेज गेंदबाज भारत के युवा खिलाड़ियों को परेशानी में डाल सकते हैं। मिस्टर क्रिकेटर नें अपने दिये गए इंटरव्यू में भारत की गेंदबाजी को भी इस अतिक्रमण बताया और कहा भारत की टीम इस समय एक स्थिर स्थिति में हैं। ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान में यह सीरीज खेलेगी तो भारतीय टीम को यहा जीत हासिल करना मुश्किल हो सकता हैं।
माइक हसी का कहना हैं कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए परेशानी के सबब बन सकते हैं। उन्होनें ऑस्ट्रेलिया में 2014-15 में खेली गई टेस्ट सीरीज में पांच शतक लगाए थे। उन्होनें ऑस्ट्रलियाई टीम को संदेश देते हुए कहा कि उनके प्लेयर्स को कोहली के खिलाफ धैर्यपूर्वक होकर खेलना चाहिए। माइक हसी ने ऑस्ट्रेलिया की 79 टेस्ट और 144 वनडे मैचों में योगदान दिया हैं।