गुजरात राज्य में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण के लिए पीछले 14 दिनों से अहमदाबाद में अनशन पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को सेहत में गिरावट की वजह से उन्हें सोला सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया हैं।
किसानों की कर्जमाफी और पाटीदार आरक्षण को लेकर हार्दिक पटेल, 25 अगस्त से अनशन पर बैठे हैं। पाटीदार अनामत आन्दोलन समिति के प्रवक्ता मनोज पनारा के अनुसार, “बिगड़ती प्रकृति के चलते, हार्दिक पटेल को कार्यकर्ताओं के आग्रह पर सोला सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया हैं। गुजरात सरकार को पाटीदार अनामत आन्दोलन समिति द्वारा दिए गए 24 घंटो के अल्टीमेटम के बाद, गुरुवार से हार्दिक पटेल ने जल भी त्याग दिया था।”
Hardik Patel getting treatment at Sola Civil Hospital of Ahmedabad. His organisation, Patidar Anamat Andolan Samiti, says that Hardik will continue his fast from hospital and will not take anything through mouth. @IndianExpress pic.twitter.com/Ciko8yRs3E
— parimal dabhi (@parimaldabhi) September 7, 2018
गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, परेश धनानि ने कांग्रेस के 25 विधायकों के साथ जा, मुख्यमंत्री विजय रुपानी के साथ मुलकात की और पाटीदार समुदाय के सभी मांगो के समर्थन में पत्र मुख्यमंत्री रुपानी को सोंपा। कांग्रेस द्वारा कल(गुरुवार) घोषणा की गयी के वे पाटीदार आन्दोलकों के समर्थन में एक दिन के अनशन करेंगे।
गुजरात राज्य कांग्रेस द्वारा पाटीदार आन्दोलन को समर्थन दिए जाने के बाद, सत्ताधारी बीजेपी द्वारा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को अनशन वापिस लेने की विनती की गयी हैं। लेकिन इन सभी घटनाओं में पाटीदार आन्दोलन के विषय में भारतीय जनता पार्टी का रुख साफ़ नहीं हो पाया है।
मंगलवार को, बीजेपी सांसद यशवंत सिन्हा ने हार्दिक पटेल से मुलाकात की। उन्होंने पाटीदार आन्दोलन को समर्थन करने के बात कही। उसी दिन राज्य सरकार द्वारा जारी बयान में पाटीदार आन्दोलन को कांग्रेस पार्टी द्वारा रचित चाल बताया गया।