Tue. Dec 24th, 2024
    hardik-patel news in hindi

    भोपाल, 7 मई (आईएएनएस)| गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को युवा विरोधी करार देते हुए नाम लिए बगैर मंगलवार को कहा कि भोपाल की उम्मीदवार पर मुझसे गंभीर मामला है, उसके बाद भी मुझे चुनाव लड़ने से रोका गया।

    हार्दिक ने यहां संवाददाताओं से कहा, “भाजपा युवा विरोधी है। यही कारण है कि 25 साल के युवा को चुनाव लड़ने से रोका गया। कांग्रेस ने युवा को मौका दिया, मगर भाजपा को न जाने कौन-सा डर था कि उसने चुनाव लड़ने से रोक दिया। जहां तक मामले की बात है तो हार्दिक से गंभीर मामला तो भोपाल की उम्मीदवार पर है, मगर हार्दिक को रोका गया। क्योंकि हार्दिक कांग्रेस में है और वह भाजपा में। हम राष्ट्रभक्त हैं और वह देषद्रोही, इसलिए चुनाव लड़ सकती हैं।”

    हार्दिक का दावा है कि गुजरात में इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस की स्थिति बेहतर होगी। उन्होंने कहा, “वहां की जनता ने भाजपा को हराने का फैसला कर लिया है। वर्ष 2017 के चुनाव में कुछ कमी रह गई थी, मगर इस बार जनता ने फैसला कर लिया है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *