जनपद हापुड़ में देर रात 12 बजे एक शादी समारोह में शामिल 60 लोग खाना खाने के बाद हुए उल्टी दस्त करने लगे जिन्हें अस्पतालों में भर्ती करवाया गया, जहां दो दर्जन लोगों को छोड़ बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ तहसील के मोहल्ले चन्द्र लोक कालोनी निवासी कमल के यहां हापुड़ से ही बारात आई थी, जहां देर रात बरातियों व अन्य लोगों के खाना खाने के बाद उल्टी दस्त होने लगे। तबीयत बिगड़ने पर सभी को हापुड़ के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सरकारी अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डा.अतुल ने बताया कि खाने के बाद लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गया था। जिनमें से दो दर्जन लोगों को भर्ती कर अन्य लोगों की इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। सभी की हालात खतरे से बाहर है।