Thu. Jan 23rd, 2025
    हांगकांगRiot police chase demonstrators during a protest in Hong Kong, China, August 24, 2019. REUTERS/Kai Pfaffenbach

    हांगकांग में भारी विरोध प्रदर्शन के कारण जून से अब तक 800 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को बताया कि “इन दो महीनों में अवैध गतिविधियों के संबंध में 19 से 40 साल की उम्र के 13 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”

    जनसंपर्क शाखा के मुख्य पुलिस अधीक्षक त्से चुन-चुंग ने कहा कि “इस प्रदर्शन में पुलिस अधिकारी, आम नागरिक और पत्रकारों को काफी चोटें आई हैं, सभी लोग इससे परेशान हैं। किसी भी गैरकानूनी या हिंसक रवैये का स्पष्टीकरण नहीं दिया जा सकता है।”

    हांगकांग में बीजिंग समर्थित सरकार द्वारा प्रत्यर्पण विधेयक को पारित करने के खिलाफ देश में दर्शन जारी है। पुलिस ने सोमवार को बेहद हिंसक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये पानी की बौछार और आंसू गैस का इस्तेमाल किया था। सरकार विरोधी प्रदर्शनों की शुरुआत से ही प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई बार संघर्ष हो चुके हैं।

    सोमवार को मुलाकात के दौरान जी-7 के नेताओं ने हांगकांग की स्वायत्तता का समर्थन किया था। चीन ने मंगलवार को जी-7 के नेताओं के हांगकांग की स्वायत्तता के समर्थन में संयुक्त बयान पर कड़ी असंतुष्टि जाहिर की है।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि “हम कड़ी असंतुष्टि जाहिर करते हैं और हांगकांग के मामले पर जी- 7 के नेताओं के बयान का विरोध किया है। हमने निरंतर जोर देकर कहा है कि हांगकांग का मामला पूरी तरह चीन का आंतरिक मामला है और इसमें किसी भी विदेशी सरकार, संघठन और व्यक्ति का दखल देने का आधिकार नहीं है।”

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *