हांगकांग ओपन से भारत के लिए एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है। भारत के स्टार शटलर खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत हांगकांग ओपन से बाहर हो गए हैं।
कल खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में हारकर पीवी सिंधु को इस बार हार का सामना करना पड़ा। उनकी हार के बाद हांगकांग ओपन में महिला सिंग्लस में भारतीय चुनौती खत्म हो गई हैं।
भारतीय टीम की शटलर खिलाड़ी साइना नेहवाल को पहले ही दौरे में हार के बाद घर वापिस लौटना पड़ा। महिला डब्लस में अश्विनि पोनप्पा और एन के रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौरे में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
किदांबी श्रीकांत ने वीरवार के खेले गए मुकाबले में हमवतन एचएस प्रणय को कड़े मुकाबले में 18-21, 30-29, 21-18 से हराया था। 67 मिनट तक चले इस मैच के शुरुआती सेट में एचएस प्रणय ने किंदाबी श्रीकांत को टक्कर देते हुए पहला राउंड अपने नाम किया उसके बाद खेले गए दो राउंड किदांबी श्रीकांत नें अपने नाम किए और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। समीर को बिना मैच खेले क्वार्टर फाइनल मे जगह मिली क्योंकि कि, ओलंपिक चैंपियन प्रतिद्वंद्वी चेन लोंग ने चोट के कारण मैच नहीं खेला।
लेकिन शुक्रवार को हांगकान ओपन से अच्छी खबर नहीं मिली ओर किदांबी श्रीकांत को अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने से निचली रैंकिग के खलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
उनका मुकाबला जापान के केंटो निशिमोतो से हुआ था। दोनो खिलाड़ियो के बीच यह पांचवा मुकाबला था, जिसमें पहले चार बार किदांबी श्रीकांत ने भाजी मार रखी थी। आज हुए मुकाबले में श्रीकांत नें 21-17, 21-13 से मात खाई। अब इस टूर्नामेंट में केवल समीर वर्मा ही भारत को मेडल की उम्मीद हैं।