हवाई यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। बुधवार को जारी किये गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अगर आप रेलवे की खानपान और पर्यटन शाखा IRCTC से अपनी टिकट बुक कराते हो तो आपको 50 लाख तक का मुफ्त यात्रा बीमा मिलेगा। ये सुविधा हर प्रकार के यात्री को मिलेगी, भले ही वो किसी भी क्लास से यात्रा कर रहा हो और उसकी घरेलु उड़ान हो या अंतर्राष्ट्रीय उड़ान।
IRCTC ने अपने बयान में कहा कि ये बीमा उन्हें दुर्घटना में मृत्यु और स्थायी विकलांगता से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में, IRCTC से करीबन 5000 से 6000 हवाई टिकट बुक होती हैं और निजी यात्रा पोर्टल हर टिकट के 200 रूपये वसूलता है जबकि IRCTC केवल 50 रूपये लेता है। हवाई टिकट कैंसिल होने पर भी वे अलग से कोई चार्ज नहीं लेता।
ये एजेंसी अपने पोर्टल के माध्यम से होटल बुकिंग की सुविधा भी देगी। और इस बीमा के तहत, एक तरफ़ा और राउंड ट्रिप, दोनों ही कवर हो जाएगा।
पिछले महीने, भारतीय रेलवे ने एयर इंडिया से जुड़ कर महाराजा एक्सप्रेस लक्ज़री ट्रेन के यात्रियों को एयर इंडिया की टिकटों पर 17% डिस्काउंट दिलाया था।