महान क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का इस वक्त का गेंदबाजी अतिक्रमण पूरे विश्व क्रिकेट मे सबसे अच्छा है।
भोगले ने फॉक्स क्रिकेट के पॉडकास्ट द फॉलो-ऑन पर बात कर रहे थे, जहा पर उनसे पहले भारत की जीत के महत्व के बारे मे पूछा गया, जहा उन्होने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो के इस अतिक्रमण की तुलना शेन वॉर्न औऱ मैकग्राथ के गेंदबाजी अतिक्रमण से की।
फॉक्स क्रिकेट मे जब यह बात चली की भारत की ऑस्ट्रेलिया पर यह जीत विशेष नही है क्योकि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम मे उनके दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ टीम मे शामिल नही है, तो इसे भोगले ने खारिज किया, “भोगले ने कहा कि भारतीय टीम ने जो हासिल किया है उसके लिए उनको पूरा श्रेय मिलना चाहिए, औऱ यह कभी मत भूलना की बल्लेबाजो की तुलना में गेंदबाजो द्वारा अधिक टेस्ट सीरीज जीती जाती है, और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अभी भी उतने अच्छे है जितने पहले रहे है।”
“मुझे पता है कि आप मैकग्राथ, ली, गिलेस्पी और वॉर्न के बारे में बात करते हैं – लेकिन जो मैकग्राथ, ली, गिलेस्पी और वॉर्न ने इतिहास में किया है उसके जैसा दोबारा दोहराना बहुत मुश्किल है, लेकिन जो अभी के गेंदबाज स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड औऱ कमिंस है वह भी इनके ही सामान्य है।
“तेज गेंदबाजो के साथ सीरीज जीती जाती है अगर इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने इस तेज अतिक्रमण के साथ सीरीज जीत जाती है तो वह इनके लिए बहुत बड़ी जीत होगी और फिर इन्हे भी ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास मे इन दिग्गजो के रुप मे जाना जाएगा।”
“हो सकता है कि यह कोई बड़ी हार नही हो क्योंकि जब उन्होंने पिछले समय (2003) एेडिलेड में जीत हासिल की थी और वे ’07 -08 में पर्थ में जीते थे, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुछ बहुत बड़े नाम थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचो की सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया है और इसी के साथ सीरीज मे 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से पर्थ मे खेला जाएगा।