Thu. Jan 23rd, 2025
    harshvardhan

    नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। हर्षवर्धन को मई 2014 में स्वास्थ्य मंत्रालय आवंटित करने के बाद अचानक नवंबर 2014 में हटा दिया गया था।

    हर्षवर्धन पेशे से ईएनटी चिकित्सक हैं। वह निर्माण भवन में अपने कार्यालय साइकिल से पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखेंगे, जहां आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) अब तक लागू नहीं की गई है।

    उन्होंने यहां मीडिया से कहा, “तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और दिल्ली ने इस योजना को लागू नहीं किया है, जिसके तहत कमजोर वर्ग के प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये का वार्षिक चिकित्सा कवर प्रदान किया जाता है।”

    उन्होंने कहा, “इस योजना के तहत अब तक 27 लाख लोगों ने लाभ उठाया है। मंत्रालय व्यापक रूप से कार्य करेगा, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा योग्य व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकें।”

    मंत्री ने कहा कि सरकार ने 2022 तक 1.5 लाख स्वास्थ्य व कल्याण केंद्र स्थापित करने का एक लक्ष्य तय किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक इस तरह के 17,000 केंद्र बन चुके हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *