Mon. Dec 23rd, 2024
Herschelle Gibbs

दक्षिण-अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शेल गिब्स ने भी भारतीय टीम के महिला कोच बनने के लिए आवेदन भरा है। क्रिकेट नेक्सट के एक सूत्र ने बताया है कि गिब्स भारतीय महिला टीम के कोच बनने के लिए उत्साहित है और उन्होने कहा है कि भारतीय महिला टीम से जुड़ने के लिए एक प्रतिष्ठित नौकरी है, उन्होने इस पोजिशन के लिए आवेदन भरा है औऱ वह उम्मीद करते है कि जल्द ही इसके लिए इंटरव्यू हो।”

इनके अलावा इस पद के लिए जो दूसरे नाम है उसमे डेव व्हाटमोर, टोम मूडी और वैंक्टेश प्रसाद का नाम शामिल है और वही दक्षिण-अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व कोच रेय जेनिंन्गस ने भी इस पद के आवेदन भरा है।

यह अभी तक ठीक तरह से सामने नही आया है कि रमेश पोवार ने भारतीय महिला टीम के कोच के लिए दोबारा आवेदन भरा है कि नही, खासकर उसके बाद मे जब भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान और स्मृति मंधाना ने पोवार को टीम को कोच बनने के लिए बीसीसीआई को पत्र लिखा था

रमेश पोवार का टीम के कोच के पद से कार्यकाल 30 नवंबर के बाद खत्म हुआ था और उनका आखिरी हफ्ता एख विवादसप्द रुप मे बिता, यह विवाद तब शुरु हआ जब उन्होने वेस्टइंडीज मे चल रहे टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल मैच में मिताली राज को टीम मे जगह नही दी थी, औऱ उसके बाद बीसीसीआई ने नए कोच के पद के लिए आवेदन मांगे थे।

बीसीसीआई के विज्ञापन में कहा गया था कि आवेदक को “लेवल सी योग्यता प्राप्त कोच होने की आवश्यकता है औऱ कोच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला होना चाहिए या कम से कम एक वर्ष के लिए एक अंतरराष्ट्रीय टीम का कोच होना चाहिए, या कोच ने 50 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हो।”

बीसीसीआई ने यह एलान किया है कि आवेदक 14 दिसंबर तक कोच के पद के लिए आवेदन भर सकते है, और कोच पद के लिए इंटरव्यू 20 दिसंबर को होने की उम्मीद है, जिसमे अंशुमन गायकवाड कपिल देव महिला टीम का कोच चुनने के लिए चुने जाएंगे। जो महिला टीम का कोच चुना जाएगा उसका कार्यकाल 2 साल के लिए होगा।

By अंकुर पटवाल

अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *