Wed. Oct 30th, 2024
    Harish Meena

    जयपुर, 6 जून (आईएएनएस)| पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) व कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने गुरुवार को श्रृखंलाबद्ध ट्वीट कर राज्य पुलिस पर कटाक्ष किया। उन्होंने पुलिस बल पर अपराध को नहीं, बल्कि मीडिया को प्रबंधित करने का आरोप लगाया।

    मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग करते हुए ट्वीट किया, “अचानक से राजस्थान में अपराध बढ़ा है। ऐसा लगता है कि पुलिस मीडिया को प्रबंधित कर रही है,अपराध को नहीं। जवाबदेही तय करने की जरूरत है, असंतोषजनक बहाने देने की नहीं। लोगों का भरोसा उठ गया है और सरकार बदनाम हो रही है।”

    एक अन्य ट्वीट में मीणा ने कहा, “चाहे वह थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म हो या टोंक का हरभजन हत्या राजस्थान पुलिस की प्रतिक्रिया शर्मनाक है। अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस पीड़ितों को शिकार बना रही है और अपराधियों को बचा रही थी। नेतृत्व को गलत सूचना दी जा रही है।”

    इस ट्वीट को मीणा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को टैग किया।

    तीसरे ट्वीट में कांग्रेस विधायक ने कहा, “एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि और एक पूर्व डीजीपी के रूप में मैं घटनास्थल का दौरा किया। मैं यह जानकर आश्चर्यचकित रह गया कि पुलिस ने तथ्यों को कैसे घुमाया और नेतृत्व/मीडिया को गुमराह किया। ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें निहित स्वार्थ है। गरीब लोग उम्मीद व विश्वास खो चुके हैं। जागने का समय है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *