Sun. Jan 19th, 2025
    harish janrath

    हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बागी नेता हरीश जनरथ शुक्रवार को वापस पार्टी में शामिल हो गए। जनरथ वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़े थे, मगर जीत नहीं पाए।

    यहां कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य नेताओं के सामने सदस्यता ग्रहण की।

    शिमला नगर निगम के पूर्व उपमहापौर रहे जनरथ पिछले विधानसभा चुनाव में चौकोने मुकाबले में चार बार भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे सुरेश भारद्वाज से कम अंतर से हार गए थे।

    विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जब उन्हें टिकट नहीं दिया, तब वह बागी हो गए थे।

    जनरथ ने आईएएनएस से कहा, “मैं शुक्रगुजार हूं वीरभद्र सिंह (छह बार मुख्यमंत्री रहे) का, जो 18 महीने के निर्वासन के बाद पार्टी में फिर से ले आए।”

    हिमाचल प्रदेश की शिमला, कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर लोकसभा सीटों पर मतदान 19 मई को होगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *