हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नें आज राज्य में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के तहत किये गए कार्यों के बारे में बात की।
मनोहर लाल खट्टर नें कहा, “जब हमने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान चलाया तब प्रदेश में लिंगानुपात की संख्या 1000 लड़कों पर मात्र 871 लड़कियां थी लेकिन हमने समाज, संस्थाओं, सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हुए आज 933 के आंकड़े तक पहुंच गए हैं। यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है।आज 1000 लड़कों पर पहले की तुलना में 52 लड़कियां बड़ गईं हैं और अगर साढ़े 4 वर्षों का हिसाब लगाया जाये तो 40 हजार बेटियां जो गर्भ में ही मर जाती थी वो सुरक्षित इस संसार में आई हैं, हमने सामाजिक समस्याओं पर ध्यान दिया , ये उसी का परिणाम है।”
उन्होनें आगे कहा, “योजनाओं का सही व उचित लाभ मिल सके उसके लिए हमने अंत्योदय सरल केंद्र बनाये ताकि सभी सरकारी योजनाओं और कार्यों का लाभ एक ही स्थान पर मिल सके, आपको अलग अलग सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े और पिछले 2 सालों में 48 लाख लोगों ने इन सरल केंद्र का लाभ उठाया है।”
मुख्यमंत्री खट्टर ने अपने कार्यकर्ताओं को हाल ही में हुए चुनावों में किये कार्य की सराहना की और कहा, “आज गुरुग्राम में ‘कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह’ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका अभिनन्दन किया। लोकसभा चुनाव में देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने अपने अथक परिश्रम से मोदी जी के सन्देश को जिस तरह से जन – जन तक पहुंचाया है, उसके लिए जितना आभार व्यक्त करूँ कम है।”