Sun. Jan 5th, 2025
    गाय

    हरियाणा में गायों को आवारा छोड़ देने पर अब आपको 5100 रूपये का जुर्माना भुगतना पड सकता है। दुधारू गायों को बाद में दूध न देने पर आवरा छोड़ने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा गौ सेवा आयोग अध्यक्ष भनी राम मंगला ने बताया कि राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी सेल की सहायता से एक मोबाइल एप्लिकेशन तैयार किया जा रहा है जिसमें टैग नंबर के आधार पर जानवरों के स्थान के बारे में पता चल जाएगा।

    इसके अलावा सरकार के निर्णयों के मुताबिक गायों को बढावा देने के लिए गांव सेवा केंद्रों की स्थापना भी की जाएगी जिसकी वित्तीय सहायता सरकार देगी। इन केंद्रों का पंजीकरण अनिवार्य होगा और इनका संचालन अनुभवी व्यक्ति ही कर सकेगा। इसके लिए आयोग की तरफ से 5000 रूपये की एकमुश्त राशि प्रति गाय के लिए दी जाएगी।

    गौरतलब है कि जब तक गाय दूध देती है तो उसे पाला जाता है बाद मे जब वो दूध देना बंद कर देती है तो लोग उसे आवारा छोड़ देते है। अब ऐसा करने वालों की खैर नहीं होगी।

    इसके अलावा गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रदेश में गौमूत्र व गोबर के उत्पाद यंत्रों पर 90 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा।  गोमूत्र का उपयोग कर फर्श क्लीनर बनाने के प्रस्ताव के बाद यूपी सरकार दवाईयों के निर्माण में भी इसका प्रयोग करने पर जोर दे रही है।

    राज्य में बांदा, झांसी, मुजफ्फरनगर, इलाहाबाद, वाराणसी, बरेली, लखनऊ और पीलीभीत में आठ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज है, जहां पर ऐसी तकनीकों पर काम किया जा रहा है।