Mon. Dec 23rd, 2024
    अमित शाह रैली स्थल

    हरियाणा के जिंद में कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवा हुंकार रैली में शिरकत की थी। इस रैली में बीजेपी ने एक लाख युवाओ के आने का दावा किया था। लेकिन विपक्षी नेताओं को द्वारा इस दावे को नकारा जा रहा है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अमित शाह की जिंद में रैली को पूरी तरह विफल बताया है।

    हुड्डा ने कहा कि इस रैली से राज्य की जनता के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता भी बुरी तरह से निराश हुए है। लोगों की रैली मे कम उपस्थिति को लेकर हुड्डा ने बीजेपी अध्यक्ष पर निशाना साधा।

    हुड्डा ने कहा कि रैली स्थल पर खाली कुर्सियां ​​एक संकेत थी कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार से आम जनता का मोहभंग हो चुका है। आम लोगों को बीजेपी के जुमलेबाजी में कोई भी दिलचस्पी नहीं थी।

    हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह की रैली के लिए केन्द्रीय रिजर्व फोर्स की तैनाती पर ही 20 करोड रूपये खर्च हो गए है। इस रैली में इसके अलावा काफी खर्चा किया गया है। रैली से केवल हरियाणा सरकार के खजाने पर बोझ ही प्राप्त हुआ है और आम आदमी को इससे कुछ भी फायदा नहीं हुआ है।

    हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने हरियाणा के सैनिकों, किसानों और खिलाड़ियों की तारीफ की लेकिन उनके कल्याण के लिए कोई घोषणा नहीं की।

    हुड्डा ने इसे हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में सत्तारूढ पार्टी की पहली ऐसी रैली बताया है जिसमें समाज के किसी भी वर्ग के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के लोग जानना चाहते थे कि रैली को रखने के पीछे क्या मकसद था।