Sun. Jan 19th, 2025

    रोमांटिक वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफूल’ में नायिका की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री हरलीन सेठी का कहना है कि संवेदनशील होना, किसी व्यक्ति का कमजोर होना नहीं होता, बल्कि उससे उसकी ताकत का अंदाजा लगता है।

    इन दिनों सिनेमा में दिखाए जाने वाले महिलाओं के किरदार में वास्तविकता अधिक होती है। इस बारे में आईएएनएस ने जब पूछा तो हरलीन ने कहा, “इन दिनों, मैं महिलाओं को दृढ़ सोच, पेशे के प्रति उन्मुख होने के साथ ही उन्हें अपने संवेदनशील हिस्से को दुनिया से छिपाते हुए देखती हूं।

    लेकिन वे ऐसा क्यों करती हैं? संवेदनशील होना आपको एक इंसान के तौर पर कमजोर नहीं बनाता है। आपके उस पहलू को प्रदर्शित करना गलत नहीं है। इसमें भी आपकी मजबूती झलकती है।

    मुझे नहीं लगता कि एक मजबूत महिला की परिभाषा बस इतनी है कि वह अपने लिए आवाज उठाए और जो आपकी आलोचना करते हैं उन्हें जवाब दें। आप एक ही समय में भावुक और मजबूत हो सकते हैं।”

    एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो के नए सीजन में विक्रांत मेस्सी, शीतल ठाकुर, मेहरजान माजदा, जितिन गुलाटी भी हैं।

    शो का नया सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर और ऑल्ट बालाजी पर 27 नवंबर से प्रसारित होगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *