भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच रमेश पोवार जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो गया था, उन्होने टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के समर्थन मिलने के बाद मंगलवार 11 नवंबर को टीम के कोच के पद के लिए दोबारा आवेदन भरा है।
40 साल के भारतीय टीम के स्पिनर रमेश पोवार ने पीटीआई को बताया कि “हां मैने आज शाम को टीम के कोच के लिए दोबारा आवेदन भरा है क्योकि हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने मेरा समर्थन किया है, तो मैं टीम के कोच के पद के लिए आवेदन भरा रहा हूं और इन दोनो खिलाड़ियो को नीचा नही दिखा सकता हूं।
पोवार का कोच पद से कार्याकाल एक विवादस्पद रुप मे खत्म हुआ था, क्योकि पोवार ने वेस्टइंडीज मे खेले गए टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल मैच मे मिताली राज को टीम मे जगह नही दी थी। भारतीय महिला टीम मैनेजमेंट ने अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को टीम मे जगह नही दी थी जिसके बाद यह विवाद ने एक बहुत बड़ा रुप ले लिया था।
वेस्टइंडीज से घर वापस लौटने के बाद मिताली राज ने पोवार और सीओए सदस्य डायना इडुल्जी पर कई बड़े ओरोप लगाए और बीसीसीआई को लिखे अपने पत्र मे उन्होने लिखा था कि कोच ओर सीओए सदस्य उनका करियर बर्बाद करना चाहते है और उन्होने मेरे साथ पक्षपात किया है।
इसके जबाव मे पोवार ने अपने 10 पन्नो की रिपोर्ट मे मिताली राज पर कई संगीन आरोप लगाए और कहा कि मिताली ने हमे बीच टूर्नामेंट मे अपने सन्यास लेने की धमकी दी और कहा कि अगर मुझे ओपनिंग मे नही खिलाया तो मै सन्यास ले लूंगी।
इस विवाद के बाद बीसीसीआई ने महिला टीम के नए कोच के पद के लिए नए आवेदनो को आमंंत्रित किया है, औऱ आवेदन भरने की आखिरी तारीख 14 दिसम्बर है।
हरमनप्रीत कौर स्मृति मंधाना ने पहले ही कह रखा है कि पोवार को टीम का कोच दोबारा बनाना चाहिए, लेकिन मिताली इसके खिलाफ है।
विनोद राय से स्वीकृति लेने के बाद बीसीसीआई ने कोच पद के लिए नए आवेदन लिए है इसमे सीओए सदस्य इडुल्जी का कहना है कि यह निर्णय मुझसे पुछ कर नही लिया गया है औऱ बोर्ड को न्यूजीलैंड दौरे तक पोवार को ही टीम का कोच बने रहने देना चाहिए।