जयपुर, 7 मई (आईएएनएस)| ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ सोमवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट के पहले मैच में हार झेलने के बाद सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने निराशा व्यक्त की।
सुपरनोवाज को रोमांचक मुकाबले को जीतने के लिए आखिरी ओवर में कुल 19 रनों की दरकार थी और हरमनप्रीत ने अनुभवी झूलन गोस्वामी को पांच गेंदों पर चार चौके जड़े। हालांकि, वह आखिरी गेंद पर तीन रन नहीं बना पाई।
मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, “मैं जानती थी कि मैं आखिरी तक खेलूंगी, मुझे भरोसा था कि हम जीतेंगे, लेकिन सोफी एक्सलेस्टोन ने बेहतरीन 19वां ओवर डाला जिसने हमारे लिए मैच की स्थिति बदल दी।”
वह खुश नहीं थी कि बल्लेबाजों ने आसानी से अपने विकेट गंवा दिए।
हरमनप्रीत ने कहा, “मैं समझती हूं कि हम जब सेट थे तब हमने विकेट दे दिए और यहीं हमारी सबसे बड़ी समस्या रही।”
प्रतियोगिता का अगला मुकाबला आठ मई को ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच होगा।