Wed. Jan 22nd, 2025
    हरमनप्रीत कौर

    भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कहना है कि अभी हमारे पास एक मजबूत टीम हैं इसलिए हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जो कि हमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अाखिरी ग्रुप मैच में भी दिखाई दिया जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से मैच हराया था।

    भारतीय महिला टीम नें टी-20 टूर्नामेंट में अपने शुरुआती तीन मैच जीतकर पहले ही सेमिफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी, लेकिन उसके बावजूद टीम में जोश कम नही हुआ और ग्रुप-बी के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी।

    ऑस्ट्रेलिया से जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा की मैं लड़कियों के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हूं। हमने एक अच्छी शुरुआत की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमनें अच्छी फिल्डिंग का प्रदर्शन भी किया, औऱ मैनें और स्मृति नें 7 ओवरों में टीम के लिए 68 रन भी जोड़े।

    इस मैच में सबसे ज्यादा रन भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंदाना के बल्ले से निकले उन्होनें 55 बॉल में 83 रन बनाए और उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ दा मैच भी चुना गया। स्मृति मंदाना ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस मे कहा कि मुझे शुरुआत के तीन मैचों में अच्छी शुरुआत मिली लेकर में उन्हे बड़े स्कोर में परिवर्तित नहीं कर पायी।

    कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि जिस तरह से हमने इस मैच में बैटिंग, बॉलिंग, और फिल्डिंग की वह पिछले 3 मुकाबलों से बहुत बहतर थी। जिसके कारण हम यह मैच जीतने में सफल रहें। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले एक बार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी-20 विश्व कप में नही हराया था। इससे पहले खेले गए दो विश्वकप के मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया नें दोनो बार भारत को हराया था।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *