Fri. Dec 27th, 2024
    हरमनप्रीत कौर

    भारतीय महिला टीम की तूफानी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को उनकी राज्य सरकार की और से सरकारी नौकरी का ऑफर दिया गया है। उन्हें पंजाब पुलिस में उपाधीक्षक का पद पेश किया गया है। मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि अगर हरमनप्रीत कौर की इच्छा हो तो वे पंजाब पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक के पद को स्वीकार कर सकती हैं ।

    आपको बता दें कि हरमनप्रीत ने विश्व कप के सेमि-फाइनल मुक़ाबले में 171 रनों की पारी खेल टीम को जीत के पार पहुँचाया था। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में भी अर्धशतक जमा कर टीम को जीत के बहुत करीब पहुंचा दिया था।

    मुख़्यमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि, “मुख्यमंत्री ने मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लेते हुए कि कुछ साल पहले हरमनप्रीत पंजाब पुलिस में शामिल होना चाहती थीं, कहा कि उनकी सरकार पूर्ववर्ती (प्रकाश सिंह) बादल सरकार द्वारा युवा महिला खिलाड़ी के साथ किए अन्याय को सुधारना चाहती है, जिसने राष्ट्रीय खिलाड़ी को पंजाब पुलिस में शामिल करने से इनकार कर दिया था। अमररिंदर ने हरमनप्रीत के पिता हरमिंदर सिंह से कहा कि अगर उनकी बेटी अब भी सरकारी नौकरी की इच्छुक हैं तो वह उनके लिए राज्य की खेल नीति में बदलाव की समीक्षा करेंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।