भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, जो कि वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियो की सूची में दूसरे नंबर पर थी, उन्होनें तीन पायदानों की छलांग लगाकर महिला टी-20 प्लेयर रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया हैं। हरमनप्रीत कौर नें इस टी-20 विश्वकप में 183 रन बनाए थे। विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज की टेलर दूसरे टी-20 रैंकिंग पर दूसरे स्थान पर हैं तो वही न्यूज़ीलैंड की कप्तान सूजी बैट्स पहला स्थान पर हैं।
भारत की जेमिमा रोड्रिगेज और स्मृति मंधाना भी आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग पर आगे आयी हैं। जेमिमा 9 पायदानों की छलांग लगाकर अब छठे स्थान पर आ गई हैं तो वही मंधाना ने 7 पायदानों की छलांग लगाकर 10वां स्थान हासिल किया हैं।
ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली, जिन्होने 2018 विश्वकप में 283 रन बनाए थे, जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट से नवाजा गया था। उन्हें भी आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 4 पायदानों का फायदा हुआ हैं और वह टी-20 रैंकिंग में 8वें स्थान पर आ गई हैं।
गेंदबाजी की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट 728 रैटिंग के साथ गेंदबाजी की टी-20 रैंकिंग पर टॉप पर हैं, उसके बाद भारत की पूनम यादव 662 रैटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, उसके बाद न्यूज़ीलैंड की लीग कासपर्क 647 रैटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं उन्होने सात पायदानों की छलांग लगाई हैं। इंग्लैंड की सोफी इकलेस्टोन 12 पायादानो की छलांग लगाकर 643 रैटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलसी पैरी टी-20 रैंकिंग पर पांचवे पायदान पर हैं।
इनके अलावा जिन गेंदबाजो ने अपनी रैंकिंग में अच्छा सुधार किया हैं उसमें न्यूज़ीलैंड की लेग-स्पिनर एमिलिया कैर 15वें स्थान से सीधे 7वे स्थान पर आ गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की डेलिसा किमिनेंन्स ने भी अपनी रैंकिंग में अच्छा सुधार किया हैं और वह 10वें से 7वें स्थान पर आ गई हैं। दक्षिण-अफ्रीका की शबनिम इस्माइल भी 11 से 10वे स्थान पर आ गई हैं।
वही टी-20 टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया औऱ इंग्लैंड जो कि टी-20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भिड़े थे वह पहले और दूसरे स्थान पर हैं। भारत की टीम जो अपने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ी थी वह टी-20 रैंकिंग में पांचवे स्थान पर हैं।