Sat. Jan 11th, 2025
    केएल राहुल, हार्दिक पांड्या

    ऐस स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को हार्दिक पांड्या और के एल राहुल को एक टीवी शो में महिलाओं पर अपनी कामुक टिप्पणी के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने क्रिकेटरों की प्रतिष्ठा को दांव पर लगाया है।

    यह दोनो खिलाड़ी कुछ दिन पहले कॉफी विद करण के चैट शो में दिखाई दिए थे, जहा इन्होने महिलाओ को लेकर गलत टिप्पणिया की थी। जिसके लिए दोनो को हर जगह ले आलोचनाए सुनने को मिली और इससे टीम की संस्कृति को भी ठेंस पहुंची।

    सजा के तौर पर, पांड्या और राहुल को प्रशासको की समिति (सीओए) ने निलंबित कर दिया है, जिससे पहले कप्तान विराट कोहली ने भी इन दोनो खिलाड़ियो के समर्थन में आने से मना कर दिया था।

    हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ” मैं इस संदर्भ के बारे में अपने दोस्त तक से बात नही करता हूं और इन्होने ऐसा नेशनल टेलिविजन पर कर दिखाया। अब लोग ऐसा सोच सकते है क्या ऐसे हरभजन सिंह थे, अनिल कुंबले थे और सचिन तेंदुलकर थे।”

    शो में, पांड्या ने कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने और अपने माता-पिता के साथ इस बारे में खुल कर बताने की बात कही थी। राहुल, हालांकि, रिश्तों और महिलाओं पर अपनी प्रतिक्रियाओं में थोड़ा अधिक संयमित थे।

    “पांड्या टीम में लंबे समय से टीम संस्कृति के बारे में बात करते रहे हैं।” “मुझे लगता है कि यह रास्ता तय करना है,” उन्होंने निलंबन के बारे में पूछे जाने पर जवाब दिया।

    400 विकेट लेने वाले हरभजन ने कहा, “बीसीसीआई ने एक दम सही चीज की, यही आगे बढने का एक तरीके था। यह उम्मीद की गई थी और इसमें मुझे कोई आश्चर्य नही है।”

    हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को उनकी टिप्पणी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन एकदिवसीय मैचो की सीरीज से बाहर कर दिया गया है। और वह अपने मामले की पेशी के लिए देश वापस लौट गए है। सीओए द्वारा बनाई गई एक गठित समिति इन दोनो के मामले में फैसला लेगी और फिर इनकी सजा का एलान करेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *