Wed. Jan 22nd, 2025
    भारतीय क्रिकेट टीम

    विराट कोहली (virat kohli) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने अबतक विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया है। और भारतीय टीम अब अपने अगले मैच में अफगानिस्तान (afghanistan) का सामना करेगी, जो अबतक विश्वकप में अपनी जीत का खाता नही खोल पाई है। हालांकि, अफगानिस्तान की टीम खतरनाक है और उन्हे हल्के में लेना सबसे बड़ी गलती होगी।

    दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (harbhajan singh) का भी मानना है कि शनिवार को साउथम्पटन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में अफगानिस्तान के साथ होने पर वाले मैच में भारत को सतर्क रहने की जरुरत है।

    हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, ” आपको अपने सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ खेलना चाहिए चाहे कोई भी टीम आपके सामने हो। ऐसा नही हो सकता की आपको केवल अपना 70 प्रतिशत देने होगा और केवल ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को खिलाफ अपना 100 प्रतिशत दे। आपके द्वारा खेला जाने वाले हर एक मैच में आपको 100 प्रतिशत देना होगा। वे भारत के खिलाफ अपने खेल में बदलाव करने की कोशिश करेंगे। भारत को किसी भी मैच की स्थिती को आसानी में नही लेना चाहिए क्योंकि उन्हे हर खेल जीतना है। हम विराट को जानते है वह किसी भी टीम को हल्के में नही लेंगे और अपना 100 प्रतिशत देंगे।”

    विश्व कप में सबसे शक्तिशाली स्पिन गेंदबाजी आक्रमण में से एक होने के बावजूद, अफगानिस्तान विपक्षी टीम को नियंत्रित करने या प्रतिबंधित करने में कामयाब नहीं हुआ है। राशिद खान, उनके स्टार लेग स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले मैच में 9 ओवर में 110 रन दिए थे।

    हालांकि, हरभजन सिंह का मानना था है युवा स्पिनर में वापसी करने की प्रतिभा है, लेकिन उन्हे थोड़ी मेहनत करनी होगी।

    उन्होने आगे कहा, ” राशिद के पास एक टॉप गेंदबाज बनने वाले सभी गुण है। उनके पास एक शानदार गुगली और विविधताएं है लेकिन वह खुश नही है। उन्होने टी-20 क्रिकेट में कुछ भी किया, लेकिन उन्हे थोड़ा और बेहतर सीखने की जरूरत है। उस प्रारूप में बल्लेबाजो को गेंद के पीछे जाना होता है लेकिन 50 ओवर के प्रारूप में बल्लेबाज के पास बहुत समय होता है। इंग्लैंड ने उनके खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हर कोई भी ऐसा नही कर सकता।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *