Thu. Jan 16th, 2025
    एमएस धोनी

    बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच मे केएल राहुल ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते एक शानदार शतक लगाते हुए अपनी दावेदारी को मजबूत कर दिया है। राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में विफल होने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 99 गेंदो में 108 रन की शानदार पारी खेली है।

    राहुल के साथ देते हुए धोनी ने 78 गेंदो में 113 रन का पारी खेली थी और भारत को 7 विकेट के नुकसान में 359 रन के स्कोर तक पहुंचाया और टीम ने 95 रनो से मैच में जीत हासिल की। हालांकि, केएल राहुल की इस पारी के बावजूद नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए और विकल्प बताए जा रहे है।

    भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अब नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए अपनी राय रखी है और कहा है की टीम प्रबंधन को अपने पहले मैच में केएल राहुल और विजयंशकर की जगह पर नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए धोनी को उतारा जाना चाहिए। धोनी ने बांग्लेदेश के खिलाफ नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था और केएल राहुल के साथ मिलकर 164 रन की शानदार साझेदारी की थी।

    भज्जी नंबर चार पर विजय शंकर को नही देखते  

    “मैं नही चाहता विजय शंकर हो, केएल राहुल नंबर चार के लिए अच्छा विकल्प हो सकते है क्योंकि उनके पास कुछ अच्छे शॉट्स है। उनकी बल्लेबाजी में एक चीज देखने में जो अच्छी लगती है वह जब गेंद को हिट करते है तो उनका सिर हमेशा गेंद की तरफ रहता है। उन्होने बांग्लादेश के खिलाफ कई शॉट खेले लेकिन आपने एक बार भी उनका सिर हिलता हुआ नही देखा होगा।”

    हरभजन सिंह ने आगे कहा, ” अगर आप मुझसे मेरे पसंदीदा नंबर चार के बारे में पूछते है? तो, मेरे लिए वह एमएस धोनी होंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज एक फिनिशर के रुप में टीम के लिए नंबर छह और सात पर बल्लेबाजी करता है। लेकिन अब उन्हे बल्लेबाजी क्रम में आगे लाना चाहिए है क्योकि उनके पास क्षमता और अनुभव है और वह किसी भी गेंद पर छक्का और किसी भी गेंदबाज पर हावी हो सकते है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *