Mon. Dec 23rd, 2024
    हरभजन सिंह

    चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग में 150 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है।

    हरभजन, प्रशंसकों के बीच ‘टर्बनेटर’ के रूप में जाने जाते हैं और उन्होने विशाखापट्टनम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 मैच में यह मुकाम हासिल किया।

    दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले हरभजन सिंह के नाम 148 विकेट थे और मैच में शिखर धवन और शेर्फने रदरफोर्ड का विकेट लेकर यह मुकाम हासिल किया।

    दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा जिनके नाम (147 मैचो में 157) विकेट है और कोलकाता नाइट राइडर्स के पियूष चवला जिनके नाम (157 मैचो में 150) विकेट है दो अन्य भारतीय गेंदबाज है जो हरभजन सिंह से आगे है।

    कुल, मिलाकर हरभजन आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज है।

    121 मैचो में 169 विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है।

    हरभजन ने मैच के बाद कहा, ” यह एक अलग प्रारुप है क्योंकि पहले मैं अलग प्रारुप खेलते आया हूं और मेरे नाम अब 150 विकेट है जो की बहुत शानदार है।”

    अनुभवी गेंदबाज ने आगे कहा, ” इस संस्करण में कई विकेट लिए है क्योंकि हमने चेन्नई में भी मैच खेले है और वहां की विकेट स्पिनरो के अनुकूल होती है। मैंने पावरप्ले में कई ओवर किए है जो की आईपीएल में करने बहुत कठिन होते है, लेकिन जब विकेट में कुछ होता है, तो धोनी चाहते है कि मैं पावरप्ले में गेंदबाजी करु और विकेट निकाल के दूं।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *