Thu. Jan 23rd, 2025
    वीरेन्द्र सहवाग

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबंग खिलाड़ी और भारतीय टीम के भूतपुर्व धाकड़ बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने कुछ इस अंदाज में अपनी क्षमताओं को परिभाषित किया। वैसे तो सहवाग को क्रिकेट से रिटायर हुए काफी समय हो गया है, लेकिन सेंट मोरिट्ज़ आइस क्रिकेट 2018 के पहले मैच में उन्होंने 31 गेंदों पर 62 रन जड़ कर यह साबित कर दिया कि उन्होंने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ दिया हो, लेकिन क्रिकेट ने उन्हें अभी भी नहीं छोड़ा है। अपनी कप्तानी पारी में बैडरुट्स के पैलेस डायमंड्स का नेतृत्व कर रहे सहवाग ने चार चौके और पांच छक्के लगाए थे।

    पूर्व भारतीय ओपनर ने अपने ट्विटर हैंडल पर आइस क्रिकेट के अपने अनुभव को मज़ेदार अंदाज़ में साझा करते हुए कहा, “हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं भूले! मज़ेदार अनुभव था!” वीरेंद्र सहवाग का यह चुटीला अंदाज़ कईं लोगों को पसन्द आता है, और कईं बार मुल्तान के सुल्तान को परेशान भी इसी वजह से होना पड़ा है। बात अगर हाल ही में हुए मैच की कड़ी जाए तो सहवाग ने पहली ही बॉल पर शोएब अख्तर पर चौका जड़ कर अपने पुराने दिनों की याद दिला दी।

    भूतपुर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी विरेन्द्र सहवाग की तारीफ की और उनके ट्वीट के जवाब देते हुए लिखा, “क्या बात कही वीरू!” मग़र अफसोस की बात तो ये है कि इतना अच्छा अर्धशतक जड़ने के बाद भी वीरेंद्र सहवाग की टीम हार गई, मग़र आशा करते हैं कि अगले मैच में यह दबंग बल्लेबाज़ अपनी टीम को जीत दिला के ही मानेगा।