मुंबई हादसे के बारे में चौंकाने वाले दावें सामने आ रहे है। अगर इन दावों में थोड़ी भी सच्चाई है तो निसंदेह मुंबई में हुई इस आगजनी को किसी दुर्घटना का नाम नहीं दिया जा सकता।
मुंबई फायर सर्विस के प्रमुख ने दावा किया है कि इस जगह पर आग बुझाने वाले यंत्र नहीं थे और कहीं कहीं थे भी तो वो खराब पड़े हुए थे। बीजेपी सांसद किरीट सौमेया ने भी इस हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि यह पब अवैध ढंग से सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर बनाया गया था। मामले में घोर लापरवाही देखने को मिली है।
शुरूआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट शर्किट को बताया गया है। हालंकि ऐसी खबरे भी आयी है कि पब में आग के करतब दिखाए जा रहे थे। इस मामले में बीजेपी नेता हंसराज अहीर ने भी दुःख जताया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि “इस मुद्दे पर मैने खुद दो बार मुख्यमंत्री से हालातों के हाल चाल लिए है। यह घटना एक बहुत बड़ी मानवीय गलती का परिणाम है। आग से निपटने के कोई रास्ते नहीं थे। वैसे मुंबई में इस तरह का हादसा बहुत दिनों के बाद हुआ है।”
हादसे पर तमाम राजनेताओं सहित बड़े हस्तियों ने जताया शोक
इस घटना पर मोदी सहित कई लोगों ने अपना दुःख जताया है। मुंबई में लगी आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसका प्रभाव संसद भवन में भी देखने को मिला। आज संसद में भी इस मुद्दे पर नेताओं ने भाषण दिया।
मोदी ने लिखा कि “मुंबई हादसे पर दुखी हूँ, घायलों और अपने परिवारजनों को खोने वालों के साथ हमदर्दी है कामना करता हूँ कि सभी लोग जल्दी रिकवर हो जायेंगे।”
Anguished by the fire in Mumbai. My thoughts are with the bereaved families in this hour of grief. I pray that those injured recover quickly: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 29, 2017