Wed. Jan 15th, 2025
    hungary boat

    बुडापेस्ट/सियोल, 30 मई (आईएएनएस)| हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट की डानुबे नदी में एक पर्यटक नाव पलटने से सात दक्षिण कोरियाई लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

    हंगरी के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

    सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, “घटना बुधवार रात दस बजे उस वक्त हुई जब यह नाव एक अन्य बड़ी पर्यटक नाव से जा टकराई। नाव में 34 लोग सवार थे।”

    शहर के बीचों बीच स्थित रिवरसाइड पार्लियामेंट बिल्डिंग और एलिजाबेथ ब्रिज के पास नदी में दोनों नौकाएं टकराईं।

    मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नाव में सवार 33 दक्षिण कोरियाई लोगों में से सात को बचा लिया गया है।

    एक संवाददाता सम्मेलन में दक्षिण कोरियाई टूर कंपनी ‘वेरी गुड टूर’ के मुख्य परिचालन अधिकारी ली संग-मू ने कहा कि तीस पर्यटक उनकी कंपनी के साथ यात्रा कर रहे थे।

    ली ने कहा कि समूह में नौ परिवार शामिल हैं, ज्यादातर लोगों की उम्र 40 और 50 के बीच में है। एक बच्चा भी नाव में सवार था।

    ‘वेरी गुड टूर’ हंगरी में गुरुवार को कर्मचारियों की एक टीम भेजने की योजना बना रही है।

    डूबी नाव का संचालन करने वाली कंपनी पैनोरमा डेक के प्रवक्ता मिहाली टोथ ने कहा कि कंपनी नाव पलटने के कारणों की जांच कर रही है।

    उन्होंने कहा कि मरमेड नामक पर्यटक नाव 2003 से डानुबे नदी में चल रही थी और ‘नाव के साथ किसी तरह का कोई संभावित मुद्दे का कोई मामला नहीं था।’

    सियोल में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ने बुडापेस्ट में बचाव प्रयास में मदद करने के लिए एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम भेजने का आदेश दिया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *