Sun. Nov 17th, 2024

    स्वामी विवेकानद द्वारा शिकागो में दी गयी वो ऐतिहासिक स्पीच को आज 125 साल होने आये है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी 11 बजे विज्ञान भवन में अपना भाषण देंगे। इस भाषण का प्रसारण सभी स्कूल और कॉलेज में किया जायेगा। यूजीसी ने सभी छात्रों से भाषण सुनने की अपील की है।

    पीएम ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि स्वामी विवेकानंद के शिकागो के भाषण को 125 साल पुरे होने आये है। इस मौके पर में कुछ बच्चों को सम्बोधित करूँगा। स्वामी विवेकानंद के विचारो पर चलकर हम नए भारत का निर्माण करेंगे।

    उधर टीएमसी ने किया विरोध

    पीएम मोदी के इस सम्बोधन का पश्चिम बंगाल सरकार ने विरोध किया है। बंगाल के शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार की पूरी कोशिश है कि एजुकेशन सिस्टम का भगवाकरण कर दिया जाए। राज्य सरकार के खिलाफ जाकर हम कॉलेज में पीएम की स्पीच का लाइव प्रसारण नहीं करा सकते है।