Mon. Dec 23rd, 2024
    Swanand Kirkire

    मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)| राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार स्वानंद किरकिरे का कहना है कि स्कूल में सामाजिक मुद्दों को लेकर नई पीढ़ी को जागरूक किया जाना चाहिए।

    स्वानंद ने ‘हवा आने दे’ गाने को भी लिखा है, जो वायु प्रदूषण से होने वाले जोखिमों के बारे में है।

    पांच जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किरकिरे ने आईएएनएस से कहा, “मैंने मुंबई में देखा है, खासकर जिन जगहों में मैं रह चुका हूं, वहां आतिशबाजी से होने वाले प्रदूषण में काफी कमी आई है। स्कूलों में बच्चों को इस बात की शिक्षा दी जाने लगी है कि पटाखों को जलाना कोई अच्छी बात नहीं है। इसलिए, बच्चों ने स्वाभाविक रूप से यह कहना शुरू कर दिया है कि वे आतिशबाजी करना बंद कर देंगे और वायु प्रदूषण से अपने पर्यावरण की रक्षा करेंगे।”

    उन्होंने कहा, “इस उम्र में ही बच्चों से बात कर वायु प्रदूषण के बारे में जागरूक करना चाहिए ताकि वह भविष्य में बदलाव ला सकें।”

    ‘हवा आने दे’ गाना हंगामा म्यूजिक एप पर उपलब्ध है जिसे भामला फाउंडेशन ने प्रोड्यूस किया है। इसे गायक शान ने संगीत से सजाया और गाया है।

    इस वीडियो में अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, विक्की कौशल, कपिल शर्मा, शान, शंकर महादेवन और सुनिधि चौहान जैसे कलाकार शामिल हैं।

    इसे श्यामक डावर ने कोरियोग्राफ किया है, जो खुद भी इस वीडियो के एक हिस्सेदार हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *