Mon. Dec 23rd, 2024
    भारतीय रेलवे

    रेल मंत्रालय ने ‘स्वर्ण प्रॉजेक्ट’ के तहत प्रीमियम ट्रेनों के कायाकल्प कार्य शुरू कर दिया है। इस योजना में स्वर्ण, शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का रेनोवेशन किया जाएगा। आपको जानकारी के लिए बतादें कि रेल मंत्रालय पहली ‘गोल्ड’ स्टैंडर्ड ट्रेन के रूप में नई दिल्ली—काठगोदमा शताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएगा।

    ‘स्वर्ण प्रोजेक्ट’ के तहत रेल मंत्रालय हर ट्रेन में केटरिंग की ट्रोली सर्विस से लेकर यूनिफॉर्म तथा यात्रियों के मनोरंजन की सुविधा के लिए करीब 50 लाख रूपए खर्च करेगा। जिसमें आरपीएफ जवानों की तैनाती तथा सीसीटीवी के जरिए यात्रियों की सुरक्षा की सुनिश्चितता भी शामिल होगी।

    ‘स्वर्ण प्रोजेक्ट’के तहत 15 राजधानी और 15 शताब्दी ट्रेनों को शामिल किया गया है। इस प्रकार इन 30 प्रीमियम ट्रेनों के रेनोवेशन में कुल 25 करोड़ रूपए का खर्च किए जाएंगे।

    ‘गोल्ड’ स्टैंडर्ड ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी ऐसी सुविधाएं—

    •  ‘गोल्ड’ स्टैंडर्ड ट्रेनों में यात्रियों के लिए वाई—फाई की सुविधा मिलेगी।
    • यही नहीं इन ट्रेनों में मनोरंजन के नाम सीरियल, मूवी और म्यूजिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
    • यात्रियों के खाने की सुविधा को देखते हुए कैंटरिंग के लिए ट्रोली सेवा की उपलब्धतता होगी।
    • ‘गोल्ड’ स्टैंडर्ड ट्रेनों में आॅटोमेटिक डोरवाले टॉयलेटस लगे होंगे।
    • यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ‘गोल्ड’ स्टैंडर्ड ट्रेनों के हर कोच में आरपीएफ सिपाहियों की तैनाती और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।