जेडन सांचो के एक गोल और एक असिस्ट की मदद से डॉर्टमंड ने यहां जारी यूईएफए चैंपियंस लीग के ग्रुप-एफ मैच में स्लाविया प्राग को 2-1 से हराकर नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस जीत में डॉर्टमंड के गोलकीपर रोमन बुर्की का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने कई सेव करके जर्मन क्लब डॉर्टमंड को नॉकआउट चरण में पहुंचने में मदद की।
डॉर्टमंड की टीम ने शानदार शुरुआत की और 10वें मिनट में ही सांचो के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
इसके पांच मिनट बाद ही डॉर्टमंड की टीम अपनी बढ़त को दोगुना करने से चूक गई। लेकिन 43वें मिनट में थॉमस सौसिक ने बेहतरीन गोल करके हाफ टाइम से पहले ही स्लाविया को 1-1 की बराबरी दिला दी।
दूसरे हाफ में डॉर्टमंड ने 61वें मिनट में जुलियन ब्रांड्ट की मदद से गोल दागकर 2-1 की बढ़त कायम कर ली। ब्रांड्ट ने यह गोल सांचो के असिस्ट पर किया।
77वें मिनट में डॉर्टमंड के जुलियन वेग को दूसरा पीला कार्ड मिला और फिर इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
डॉर्टमंड की टीम ने इसके बाद अपनी इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए 2-1 से मुकाबला जीत लिया।
इस जीत के बाद डॉर्टमंड ग्रुप-एफ में 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहा। बार्सिलोना 14 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा।