Sun. Jan 5th, 2025
    स्मृति मंधाना

    यह कहना पूरी तरह से गलत नहीं होगा कि स्मृति मंधाना इस देश में महिला क्रिकेट की ध्वजवाहक हैं और तेजी से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बन रही हैं। बाएं हाथ की बल्लेबाज ने 2017 के विश्व कप में अपनी वीरता के बाद कभी पीछे मुड़कर नही देखा। वह अपनी ताकत को बढ़ाती गई और अब वह खेल में अपनी विरासत बनाने के लिए तैयार है।

    स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2018 के लिए रचेल हीहो फ्लिंट अवार्ड जीता था। उन्हें आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर और आईसीसी महिला टी-20 टीम बनाने के अलावा आईसीसी महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया था।
    मंधाना ने साल 2018 में खेले 12 वनडे मैचो में 66.90 की औसत से 669 रन बनाए और वही 25 टी-20 मैचो में उनके नाम 130.67 की स्ट्राइक रेट से 622 रन थे जिससे वह दोनो प्रारुप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही। उन्होने आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी शानदार पारी खेली थी और टीम को 178 रन के स्कोर तक लेकर गई थी।
    मंधाना ने साल 2019 की शुरुआत भी शानदार तरीके से की, जहां उन्होने भारत को न्यूजीलैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज जितवाने में अहम भूमिका निभाई। उसके बाद वह खेली गई टी-20 सीरीज में उन्होने 180 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। उसके बाद घर में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज में उन्होने तीन अर्धशतक और जडे़। मंधाना मौजूदा टी-20 चैलेंज में भी फॉर्म में है और ट्रेलब्लेजर्स की टीम से उन्होने पहले मैच में 90 रन की पारी खेली ।
    स्मृति मंधाना के लिए उच्च प्रशंसा

    न्यूजीलैंड की स्टार खिलाड़ी ली थहुहु ने मंधाना की प्रशंसा में कहा कि वह एक ऐसी महिला बल्लेबाज है जिन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल होता है। थहुहु वर्तमान में भारत में है, और महिला आईपीएल में वह सुपरनोवास के लिए खेल रही है। तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि उनकी ऑस्ट्रेलिया की आलराउंडर खिलाड़ी एलसी पैरी और हमवतन सूजी वेट्स को गेंदबाजी करने में परेशानी होती है।

    थहुहु ने इसपीएनक्रिइंफो के हवाले से कहा, ” मंधाना भी अभी यहा पर है। हमने यहां पर कुछ अच्छे मैच खेले है। पिछले कुछ वर्षो से वह जिस फॉर्म में है, उसे देखते हुए एल्सी पैरी को देखना कठिन है। घर में सुजी वेट्स घातक होती है; हमारे पास नेट्स और दुनिया भर के घरेलू टूर्नामेंटो में कुछ शानदार जोड़ी है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *