Sun. Jan 19th, 2025
    स्मृति मंधाना

    मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच 3 वनडे मैचो की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। जहां भारतीय टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदो में नाबाद 90 रन की पारी खेली औऱ टीम को 8 विकेट से जीत दर्ज करवायी।

    इससे पहले ओपनर मैच में बाएं हाथ की इस महिला बल्लेबाज ने 104 गेंदो में 105 रन की पारी खेली थी। मंधाना के साथ-साथ चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आयी कप्तान मिताली राज ने 111 गेंदो में नाबाद 63 रन की पारी खेली। इन दोनो खिलाड़ियो ने साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए नाबाद 153 रन की साझेदारी की। 14.4 ओवर शेष रहते भारतीय टीम ने 162 रनो के लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 44.2 ओवर में 161 रन पर ही ढेर हो गई।

    इस मैच में भारतीय टीम को पहला झटका जेमिमा रोड्रिगेज के रूप मे लगा जगा टीम का स्कोर 2 रन था और जेमिमा शून्य पर आउट हो गई। वही तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दिप्ति शर्मा भी क्रीज पर ज्यादा देर तक नही टिक पाए और 8 रन बनाकर आउट हो गई, जब उनका विकेट गिरा तो टीम के 15 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे।

    मंधाना ने मैच जीतने के बाद पोस्ट-मैच कार्यक्रम मे कहा, ” यह बहुत अच्छा लगता है लेकिन मुझे लगता है मेरे से अच्छा टीम के गेंदबाजो ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलना चाहिए। मैं इसे अपने गेंदबाजो को देना चाहूंगी, उन्होने इस विकेट पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजो को कम स्कोर पर रोक कर बहुत अच्छा काम किया है।”

    22 साल की मंधाना इस समय बहुत शानदार फार्म में चल रही है और मंगलवार का अर्धशतक मिलाकर यह उनका पिछले 10 इनिंगो में 8वां अर्धशतक है। उन्होने इस सीरीज के पहले मैच में भी 105 रन की पारी खेली थी।

    वही दूसरी ओर, मिताली राज ने भी 111 गेंदो का सामना करके 63 रनो की पारी खेली और आक्रमक मंधाना का संपूर्ण साथ निभाया।

    मिताली राज ने मैच को 35.2 ओवर में अपने स्टाइल में छक्का लगाकर खत्म किया।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *