स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी जो की इस समय ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) खेलने में व्यसत है। वह महिला बिग बैश लीग में अपने बल्ले से आग लगा रही है। एक विडियो सामने आया है जिसमें उनके द्वारा लगाए गए शार्टस को दिखाया गया है। मंधाना जो बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन के लिए खेलती है, उन्होने हाल ही में अपनी टीम के लिए 22 गेंदो में 35 रन बनाए है, जिसमें कुछ आक्रमक शॉर्ट्स शामिल है। मंधाना आम तौर पर एरिन फजैकेरले के साथ हरिकेंस के लिए बल्लेबाजी को ओपनिंग करती हैं और सोमवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में, उन्होने विपक्षी टीम के सामने 136 रनो का लक्ष्य रखा।
Here for a good time, not a long time! A quick-fire 35 off 22 from Smriti Mandhana saw some big hitting from the @HurricanesWBBL superstar! #WBBL04 pic.twitter.com/oJ375ltewu
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) December 24, 2018
लेकिन स्मृति मंधाना की यह पारी बेकार गई क्योकि सिडनी थंडर की टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीता था। रैशेल हेन्स की 48 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी ने हरिकेन के गेंदबाजों को कही का नही छोड़ा और वह खाली गेंद निकालने में भी असमर्थ नजर आ रहे थे।
वही भारतीय टीम की एक और खिलाड़ी जो महिला बिग बैश लीग में खेलती है वह हरमनप्रीत कौर है, जो कि सिडनी थंडर की तरफ से खेलती है। कुछ दिनो पहले यह दोनो सुर्खियों में जब आए थे जब 29 साल की हरमनप्रीत कौर ने मंधाना की एक शानदार कैच लपकी थी। मंधाना ने उस मैच में बहुत तेज 29 रन बनाए थे। कैच लेने के बाद हरमनप्रीत ने कोई जश्न नही बनाया।
हाल ही में भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना भारतीय दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज के खिलाफ जुबानी जंग में शामिल थी। भारतीय टीम की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज, जिनको कौर द्वारा टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल मैच में जगह नही मिली थी औऱ टीम को उस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। यह जुबानी जंग धीरे-धीरे बढ़ती गई और कोच और मिताली ने विश्वकप के बाद एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरु किए थे। जिसके बाद रमेश पोवार ने विवादस्पद रूप से टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।