Mon. Jan 13th, 2025

    बाएं हाथ की भारतीय महिला सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को इस साल के लिए आईसीसी वनडे और टी-20 टीम में शामिल किया गया है। 23 वर्षीय मंधाना ने भारत के लिए अब तक दो टेस्ट, 51 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 81, 2025 और 1451 रन बनाए हैं।

    आइसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर में जिन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है उनमें मंधाना के अलावा शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी और पूनम यादव भी शामिल हैं।

    वहीं, आईसीसी टी-20 टीम ऑफ द ईयर में मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा और राधा यादव को मौका दिया गया है।

    आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लेनिंग को आईसीसी महिला वनडे और टी-20 टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया गया है।

    आस्ट्रेलिया की ही ऑलराउंडर एलीस पैरी को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चुना गया है। उन्हें इस साल के लिए महिला वनडे टीम में भी शामिल किया गया है।

    इसके अलावा थाईलैंड की चनिंदा सुथीरुआंग को आईसीसी इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए चुना गया है।

    आईसीसी महिला वनडे टीम (बल्लेबाजी क्रम में) : एलिसा हैली (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, तमसीन ब्यूमौंट, मेग लैनिंग (कप्तान), स्टेफनी टेलर, एलिस पैरी, जेस जोनासेन, शिखा पांड, झूलन गोस्वामी, मेगन शट्ट, पूनम यादव।

    आईसीसी महिला टी-20 टीम (बल्लेबाजी क्रम में) : एलिसा हैली (विकेटकीपर), डेनिएल व्याट, मेग लेनिंग (कप्तान), स्मृति मंधाना, लिजेल ली, एलिस पैरी, दीप्ति शर्मा, निदा दार, मेगन शट्ट, शबनम इस्माइल, राधा यादव।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *