Sat. Nov 23rd, 2024
    Smriti-Irani-

    अमेठी, 22 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (smriti irani) और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शनिवार को अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को हराने के बाद ईरानी का यह अपने निर्वाचन क्षेत्र का पहला दौरा है।

    सावंत ने कहा कि उन्होंने 2014 के आम चुनाव में ईरानी के लिए पार्टी कार्यकर्ता के रूप में 22 दिनों तक प्रचार किया था और यहां के अधिकांश कार्यकर्ताओं को वह जानते हैं।

    उन्होंने कहा, “मुझे सुरेंद्र सिंह की मृत्यु के बारे में जानकर दुख हुआ और मैंने स्मृति ईरानी से कहा कि मैं उनके परिवार से मिलना चाहता हूं।”

    संयोग से, बरौलिया गांव (हरिहरपुर गांव के साथ) को गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोद लिया था। वह उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए थे।

    सावंत ने कहा कि गोवा सरकार अमेठी के गांवों में पर्रिकर द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को जारी रखेगी।

    इसी बीच ईरानी अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में कुछ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी, जिनमें वर्षा-जल संचयन संयंत्र शामिल हैं।

    वह तिलोई, जगदीशपुर और मुसाफिरखाना में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगी।

    रविवार को वह निर्वाचन क्षेत्र के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगी।

    ईरानी के साथ उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य भी हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *