Thu. Jan 23rd, 2025
    सुनील गावस्कर

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैच की सीरीज में 2-1 से सीरीज जीत ली है। जिसके बाद भारत की इतिहास रचने वाली इस टीम की आलोचना हो रही हैं। जहा कहा जा रहा है कि टीम नें कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम से सीरीज जीती है, जिस पर आलोचको को सुनील गावस्कर ने जबाव दिया है।

    सिडनी में खेला जा रहा आखिरी और चौथा टेस्ट मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। जिसकी बदौलत भारत ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो पाया है। खराब मौसम सिडनी टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के खराब बैटिंग और बॉलिंग प्रदर्शन को नही छुपा पाया है।

    आलोचको ने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का टीम में ना होने को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम की आलोचना की थी, जिस बात को पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने खारिज किया।

    सुनील गावस्कर नें पोस्ट-मैच शौ सोनी सिक्स के प्रोगाम में कहा, ” यह भारत की गलती नही है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उनको कम समय का बैन देना चाहिए था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए एक साल का बैन देना जरूरी था, अब यह दोनो खिलाड़ी भारत की जीत के लिए एक उदाहरण बन गए है।”

    पूर्व कप्तान ने कहा, ” भारतीय टीम ने उस टीम के साथ क्रिकेट खेली जो टीम उनके सामने खड़ी की गई और यह जीत भारतीय टीम के लिए एक मुख्य जीत है।”

    सुनील गावस्कर के अनुसार कोहली और उनकी टीम दूसरी टीमों से फिटनेस के मामले में बहुत आगे है।

    गावस्कर ने कहा, ” ऐसा नही है कि मैं जीतने के लिए खेलने वाली टीमो का हिस्सा नही था, हम भी मैच जीतने के लिए खेलते थे, लेकिन यह टीम फिटनेस के मामले में एक अलग स्तर पर है और कप्तान ने रास्ता दिखाया है। हमारे समय में हम अपना अलग रास्ता बनाते थे।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *