Mon. Dec 23rd, 2024

    भारत डिजिटल क्रांति के दौर में है। एक तरफ जहां विश्व में 4 जी डेटा कीमतें सस्ती हो चुकी हैं, वहीं भारत का अधिकांश नागरिक कार्यालयों, दुकान, मीडिया आदि में इंटरनेट का ही इस्तेमाल करता दिखाई दे रहा है। हांलकि बीच के सालों में इंटरनेट की धीमी शुरूआत हुई थी, लेकिन जैसे ही एयरटेल ने 4 जी की शुरूआत की इंटरनेट की स्पीड में तेजी दिखी।

    ब्रॉडबैंड स्पीड में वास्तविक क्रांति तब देखने को मिली जब जियो ने टेलिकॉम सेक्टर में अपना कदम रखा। शुरू में जहां इंटरनेट डेटा बहुत ज्यादा महंगा था, वहीं जियो ने अपने प्लान्स में फ्री डेटा देना शुरू कर दिया। आप को बता दें कि जियो केवल वीओएलटीई नेटवर्क पर ही काम करता है।

    वैश्विक फर्म ओकला के स्पीड टेस्ट इंडेक्स 2017 के अनुसार ब्रॉडबैंड इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में भारत पहले नंबर पर विराजमान है, जबकि मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में सुधार के साथ भारत दूसरे स्थान पर काबिज है। लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में पाकिस्तान पहले पायदान पर है।

    ओकला की स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स 2017

    ओकला के अनुसार भारत ने 2017 में ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड में सबसे ज्यादा सुधार किया है। भारत ने ब्रॉडबैंड स्पीड में 76.9 फीसदी का सुधार किया है। जबकि इस मामले में चीन, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका भी भारत से पीछे हैं। हांलाकि मोबाइल डाउनलोड स्पीड में भारत पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर है। लेकिन मोबाइल डाउनलोड स्पीड में भारत में 42.2 फीसदी का सुधार हुआ है।

    ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत टॉप पर

    इसस मामले में ब्राजील, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका क्रमश: 27.6, 23.5 तथा 22.0 फीसदी के साथ भारत से पीछे हैं।
    गौरतलब है कि विश्व के सबसे अधिक जनंसख्या वाले देशों में शुमार करने के बावजूद भारत ने ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड में 249.5% सुधार के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। जब कि एक छोटा सा देश रियूनियन ने मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 141.5 फीसदी का सुधार किया है।

    मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में पाकिस्तान की रैंकिंग

    मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में पाकिस्तान 52.6 फीसदी सुधार के साथ पहले स्थान पर मौजूद है जबकि भारत 42.4 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। जबकि ब्राजील, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका भारत से पीछे हैं।

    ब्रॉडबैंड स्पीड में पाकिस्तान टॉप पर

    मोबाइल और ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड सूची

    ग्लोबल एवरेज

    आप को बता दें कि वैश्विक स्तर पर साल 2017 में इंटरनेट स्पीड में 30 फीसदी का इजाफा हुआ हैै। मोबाइल एमबीपीएस डाउनलोड स्पीड में नार्वे 62.66 एमबीपीएस स्पीड के साथ शीर्ष पर बना हुआ है जबकि ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड में सिंगापुर 153.85 एमबीपीएस स्पीड के साथ पहले स्थान पर मौजूद है।